>
हास्य वसंत में आपका हार्दिक स्वागत है..........

Wednesday, August 15, 2007

सियासत

सियासत


सियासत दिल पे घाव देती है
बिना चावल पोलाव देती है
बाढ. से पार उतरने के लिए
हमको क़ाग़ज़ की नाव देती है



विकास योजना सरकार लिए बैठी है
क़श्तियां हैं नहीं पतवार लिए बैठी है
ऐसा लगता है सियासत को देखकर यारो
जैसे विधवा कोई श्रृंगार किए बैठी है



बंद बंगलों में हुकूमत की चमक बैठी है
लाल बत्‍ती के सायरन में धमक बैठी है


हमारे ज़ख्‍मों पे फिर मरहम लगाने के लिए
सियासत हाथों में लेकर के नमक बैठी है

ना तो आंगन में सुबह शाम का फेरा होता
ना आसमां में किसी चांद का डेरा होता
अगर सूरज पे सियासत की हुकूमत चलती
तो सिर्फ़ उनके घरों में ही उजेरा होता





DR. SUNIL JOGI

DELHI, INDIA

CONTACT ON O9811005255

http://www.kavisuniljogi.com/

http://www.hasyakavisammelan.com/

kavisuniljogi@gmail.com

1 comment:

smith said...

We hereby grant to You a limited, 카지노사이트 personal, non-transferable, non-unique, worldwide license to obtain, entry and in any other case make the most of the Software on Your system, in order to play the Online Games, in accordance with this settlement