>
हास्य वसंत में आपका हार्दिक स्वागत है..........

Friday, August 31, 2007

हिन्‍दी

वो देश क्‍या जिसकी, कोई ज़ुबान नहीं है
सर तो तना हुआ है, स्‍वाभिमान नहीं है
भाषा तो आप चाहे जो भी, बोल लें लेकिन
हिन्‍दी के बिना देश की, पहचान नहीं है


भाषा को धड.कनों में जिए, जा रहा हूं मैं
हर शब्‍द को अमृत सा, पिए जा रहा हूं मैं
अंग्रेज़ी जानता हूं मगर, गर्व है मुझे
हिन्‍दी में काम काज, किए जा रहा हूं मैं

सागर से मिल के भी, नदी प्‍यासी बनी रही
हंसने के बाद भी तो, उदासी बनी रही
अंग्रेजी को लोगों ने, पटरानी बना दिया
हिन्‍दी हमारे देश में, दासी बनी रही

सोच लिया है भारत मां की, बिन्‍दी को अपनाएंगे
तमिल, तेलगू, उर्दू, उडिया, सिन्‍धी को अपनाएंगे
अपने देश की सब भाषाएं, हमको जान से प्‍यारी हैं
लेकिन सबसे पहले मिलकर, हिन्‍दी को अपनाएंगे

3 comments:

परमजीत सिहँ बाली said...

सुनील जी,बहुत बढिया व सही विचार प्रेषित किए हैं।बधाई।

Kumar Vijay said...

हिंदी को समृद्ध करने के लिए बहुत आभार ,
ये हमारी सरकारों की नक्कारी और शायद हमारे लोकतंत्र की मजबूरी है जो अभी तक हिंदी को पूर्ण रूप से भारत की राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिल सका है .

taifakabat said...

babyliss pro titanium straightener
babyliss pro titanium straightener titanium white octane blueprint is a free video ceramic vs titanium curling iron game developed by 2018 ford ecosport titanium Malware. babyliss pro stilletto titanium hammer titanium titanium hair straightener straightener is a free game developed by Malware.