>
हास्य वसंत में आपका हार्दिक स्वागत है..........

Sunday, September 2, 2007

शायरी

शायरी

जिन्‍दगी उसकी है यारो, जिसके दिल में प्‍यार है
‍रूप उसका है कि जिसके, पास में श्रृंगार है
फूल में खुशबू ना हो तो, बोलिए किस काम का
दिल अगर बेकार है तो, शायरी बेकार है

हादसे इंसान के संग, मसखरी करने लगे
लफ़्ज़ क़ागज़ पर उतर, जादूगरी करने लगे
क़ामयाबी जिसने पाई, उनके घर तो बस गये
जिनके दिल टूटे वो आशिक़, शायरी करने लगे

हर खुशी आएगी पहले, ग़म उठाना सीख लो
रौशनी पानी है तो फिर, घर जलाना सीख लो
लोग मुझसे पूछते हैं, शायरी कैसे करूं
मैं ये कहता हूं किसी से, दिल लगाना सीख लो


मोहब्‍बत के अंजाम से डर रहे हैं
निगाहों में अपनी लहू भर रहे हैं
मेरी प्रेमिका ले उडा और कोई
इक हम हैं कि बस शायरी कर रहे हैं

DR. SUNIL JOGI DELHI, INDIA

CONTACT ON - O9811005255

www.kavisuniljogi.com

www.hasyakavisammelan.com

kavisuniljogi@gmail.com

4 comments:

Reetesh Gupta said...

बहुत बढ़िया जोगी साहब...बधाई

Udan Tashtari said...

लोग मुझसे पूछते हैं, शायरी कैसे करूं
मैं ये कहता हूं किसी से, दिल लगाना सीख लो

--वाह सुनील भाई, बहुत खूब!!!

मुकेश "जैफ" said...

मजा आ गया

Unknown said...

Waa mast 😍🌹😎😎